चंडीगढ़ में घूमने और देखने लायक जगह में अब एक और आकर्षण जुड़ गया है. चंडीगढ़ के पूर्वी छोर पर सुखना लेक के पास ही ये खूबसूरत बर्ड पार्क है जो नवंबर 2021 में बनकर तैयार हुआ. चंडीगढ़ के बर्ड पार्क की खासियत ये है कि यहां पक्षी को ऐसे वातावरण में रखने के तरीके अपनाए गए हैं जिससे पक्षियों को लगे मानो वे प्राकृतिक वातावरण में हों. ज़्यादातर पक्षियों को खुला छोड़ा गया है और जो पिंजरे में हैं भी, उनको भी वहां उड़ने और तमाम गतिविधियां करने के लिए पर्याप्त खुली जगह उपलब्ध है. चंडीगढ़ के इस बर्ड पार्क में पक्षी प्रजनन (breeding) भी कर सकते हैं.

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

रंग बिरंगे, छोटे-बड़े आकार के इन पक्षियों में वे भी हैं जो ज्यादा समय पानी में बिताना पसंद करते है. पक्षियों के लिए लकड़ी के खूबसूरत बर्ड हाउस और घोसले भी बनाये गये है. यूं तो यहां सैकड़ों किस्म के पेड़ पौधे हैं जिनसे पक्षियों को खाना मिल सकता है लेकिन उनको अलग से दाना पानी भी देने की विशेष व्यवस्था है. इनमें वो पक्षी भी हैं जो पेड़ों पर निवास करते हैं तो पृथ्वी और जल में रहने वाले भी हैं.

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

रहने का खास इंतजाम :

चंडीगढ़ के बर्ड पार्क में पक्षियों के लिए ऊँचे और लम्बे चौड़े पंडालनुमा ढाँचे बनाये गये हैं जिनमें काफी धूप रोशनी आती है. परिंदे 58 फुट तक की ऊंचाई (तकरीबन) छह मंजिल तक उड़ान भर सकते हैं. इन ढांचों की लंबाई तकरीबन 200 फुट और चौड़ाई 150 फुट है. भारत में किसी भी बर्ड पार्क में इस तरह का ये सम्भवत: सबसे बड़ा ढांचा है.

परिंदों की किस्में :

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

देशी ही नहीं यहां परिंदों की विदेशी नस्लें भी हैं. चंडीगढ़ के बर्ड पार्क (chandigarh bird park ) में अफ्रीकन लव बर्ड की अलग अलग किस्में लोगों को बहुत भा रही हैं. इसी तरह जितने सुन्दर सफेद हंस (white swain) यहां पानी में तैरते मिलेंगे वैसे ही काले हंस ( black swain ) का जोड़ा भी अठखेलियाँ करता दिखाई देगा जो कभी पानी में तो कभी बाहर निकल कर दर्शकों के करीब तक आ जाता है. इसी तरह की बत्तखों की प्रजातियां भी यहां का आकर्षण हैं. छोटे बड़े विभिन्न आकार और अद्भुत रंगों वाले तोते तो बेशुमार हैं. कई परिंदे तो यहां ऐसे दिखेंगे मानो किसी ने कल्पना करके खिलौने बनाकर उनको यहां सजाया हुआ हो.

मन मोह लेने वाले नज़ारे :

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

पर्यटन के नज़रिये से तो चंडीगढ़ के लिए बर्ड पार्क महत्वपूर्ण है ही, पक्षी प्रेमियों और वन्य जीव प्रेमियों के लिए भी ये देखने लायक जगह है. चंडीगढ़ का बर्ड पार्क पक्षियों के प्रति युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने और उनके बारे में जानकारी देने का भी एक अच्छा ज़रिया कहा जा सकता है. यहां आने पर पक्षियों की तरह तरह की आवाजें और मन मोह लेने वाली उनकी भाव भंगिमाएं उदास शख्स का भी मूड बदल देती है. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और पक्षियों में आपकी दिलचस्पी है लेकिन आपके पास दूर दराज़ के जंगली इलाके या पक्षी विहार में जाने का वक्त नहीं है तो ये जगह आपको एक विकल्प देगी. अगर आप चंडीगढ़ में हैं तो एक बार तो यहां की बर्ड पार्क देखना बनता है. यकीन मानिये आपको बेहद मज़ा आएगा. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए भी ये पक्षीशाला एक बढ़िया जगह है.

बर्ड पार्क देखते देखते अगर थकान हो जाए तो उसका भी इलाज है. यहां के केफेटेरिया चाय, कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा स्नैक्स भी मिलते हैं जिनके दाम भी ज्यादा नहीं हैं. इसके साथ ही एक सोवेनियर शॉप भी है. यहां से आप पक्षियों आदि की तस्वीरों वाले टी शर्ट, कैप या सजावटी सामान भी खरीदकर एक यादगार के तौर पर ले जा सकते हैं.

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

बर्ड पार्क का टाइम :

चंडीगढ़ के बर्ड पार्क ( bird park timings ) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घूमा जा सकता है लेकिन 4 बजे के बाद इस बर्ड पार्क में प्रवेश नहीं हो सकता. सोमवार और मंगलवार के अलावा बाकी दिन ये पार्क खुला रहता है. ज़्यादा जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए चंड़ीगढ़ प्रशासन के वन एवं वन्य जीव विभाग की वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर 0172 -2700284 , 2700217 पर संपर्क किया जा सकता है.

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क

एंट्री टिकट :

चंडीगढ़ के बर्ड पार्क (bird park ) में प्रवेश के लिए आपको टिकट (entry ticket) लेना होगा. पार्क के बाहर ही ये टिकट खरीदा जा सकता. एक व्यक्ति की एंट्री के लिए 50 रुपये का टिकट है जबकि 5 से 12 साल के बच्चे के लिए ये टिकट 30 रुपये का है. उससे कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट लेने की ज़रूरत नहीं है. विदेशी नागरिकों को चंडीगढ़ बर्ड पार्क में प्रवेश के लिए दोगुना यानि 100 रूपये का टिकट खरीदना होगा. बर्ड पार्क के टेम्ड क्षेत्र (tamed area) में जाने के लिए अलग से भारतीय नागरिकों को 100 रूपये का और विदेशी नागरिक को 500 रूपये का टिकट खरीदना पड़ेगा.

टेम्ड एरिया की खासियत ये है कि इसके भीतर जाने पर आप पक्षी के इतने नज़दीक पहुंचेंगे कि पक्षी आपके कंधे, सिर या बाज़ू पर आ बैठेगा लेकिन हां आप उसे पकड़ नहीं सकते. नज़दीक से फोटो खींच सकते हैं.

ऐसे पहुंचे बर्ड पार्क :

चंडीगढ़ का बर्ड पार्क सुखना लेक (sukhna lake) के पिछवाड़े सिटी फारेस्मेंट में है. यहां तक निजी वाहन के अलावा ऑटो रिक्शा, टैक्सी या स्थानीय परिवहन सेवा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (ctu) की बस से भी पंहुचा जा सकता है. क्योंकि इस बर्ड पार्क को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए काफी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में पता पूछते वक्त ये ज़रूर याद रखिये कि चंडीगढ़ का बर्ड पार्क सुखना झील के एकदम पास है.