दो साल के अंतराल के बाद जम्मू कश्मीर में अमरनाथ जी यात्रा 2022 (amarnath yatra 2022) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 30 जून 2022 से 11 अगस्त तक होने वाली 43 दिन की अमरनाथ जी यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. जिस रफ्तार से लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू किया है और जैसी कि तैयारियां चल रही हैं 2022 में अमरनाथ जी यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत ज़्यादा होने की सम्भावना है. 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 (article 370) हटाए जाने के कारण तब यात्रा छोटी करके रोक दी गई थी. उसके बाद 2022 पहला साल है जब अमरनाथ जी यात्रा हो रही है. वैसे अमरनाथ श्राइन बोर्ड इस बार 6 से 8 लाख तीर्थयात्रियों के लिए अमरनाथ की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन की तैयारी कर रहा है.

अमरनाथ जी यात्रा 2022

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार.

सुरक्षा एजेंसियों के लिए अमरनाथ यात्रा के लिए इंतजाम करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में आतंकवाद की छिटपुट घटनाएं अभी भी जारी हैं. आतंकवाद के अलावा कोविड संक्रमण (covid infection) को फैलने से रोकना भी अमरनाथ यात्रा के इंतज़ाम में एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरी तरफ इस यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर में पर्यटन ( tourism in jammu kashmir ) व इससे सम्बद्ध कारोबार करने वालों में काफी उत्साह है. इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उच्चस्तरीय बैठक की गई जिसमें सुरक्षा और यात्रा से जुड़े बंदोबस्त पर अहम फैसले लिए गए. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ( shri amarnathji shrine board ) के सीईओ नीतीश्वर कुमार का कहना है कि इस बार हम पहले के मुकाबले दोगुने से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए खाने – पीने , ठहरने , शौच आदि के बन्दोबस्त किये जा रहे हैं.

दक्षिण कश्मीर में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा (amarnath cave ) में बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन हो गये हैं और शिवलिंग की वे ताज़ा तस्वीरें भी इंटरनेट पर साझा की जा रही हैं जो वहां पहुंचे कुछ यात्रियों ने खींची हैं. अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया है. अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कराया जा सकता है. वैसे देशभर में जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और येस बैंक विभिन्न की 446 शाखाओं में भी ये सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (sbi ) की 100 शाखाओं में भी अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इन तमाम शाखाओं की जानकारी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से ली जा सकती है.

अमरनाथ जी यात्रा 2022

अर्बन लोकल बाडी कश्मीर की निदेशक ने आज 18 अप्रैल को अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

अमरनाथ यात्रा पर कोई भी जा सकता है बशर्ते उसकी उम्र 13 से 75 साल की हो. स्वास्थ्य कारणों से 6 माह से ऊपर की गर्भवती महिलाओं के लिए यात्रा में जाने पर रोक है. रजिस्ट्रेशन के लिए (registration for amarnath yatra) यात्रियों को ब्यौरे का फार्म भरना होगा और साथ ही डॉक्टर या स्वास्थ्य संस्थान से जारी सर्टिफिकेट (health certificate ) भी जमा कराना होगा और उसके आधार पर भी एक फॉर्म भरकर जमा कराना होगा. साथ में उनको चार पासपोर्ट साइज़ फोटो देने होंगे. इनमें से तीन यात्रा परमिट के लिए और 1 फार्म के लिए होगा. अमरनाथ यात्रा 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए 120 रुपये फीस देनी होगी. जिन यात्रियों ने पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराया था उनको सिर्फ 20 रुपये देने होंगे. बोर्ड हरेक तीर्थ यात्री पर नज़र रखने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन ( radio frequency identification – RFID) टैग जारी करेगा. यात्री को नये टैग हमेशा अपने साथ रखना होगा. ये उस यात्री की सुरक्षा के लिए जहां ज़रूरी है वहीं यात्रा में किसी अवांछित व्यक्ति या आतंकवादी के घुसने पर रोक लगाने के हिसाब से भी ख़ास है.